
अब दीपावली-शीतकालीन अवकाश को लेकर उठी यह मांग





खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना काल के दौरान प्रभावित हो रहे शिक्षण कार्य और बंद स्कूलों के चलते सितम्बर माह में दीपावली और शीतकालीन अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी है। इसको लेकर राज.राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय महामंत्री मो हारून ने एक सुझाव राज्य सरकार को भेजा है। जिसमें शर्मा ने लिखा है कि पूर्व में सरकार द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को नहीं किया गया था जिस के समायोजन में सरकार ने कार्यरत सभी अवकाश कालीन कर्मचारियों को उपार्जित अवकाश का लाभ दिया था। विद्यालय खुलने के बाद लगभग 2 माह से अधिक अवधि से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य नहीं हो रहा है और विद्यार्थियों के आने पर भी प्रतिबंध है। फोर्थ लॉकडाउन में 30 सितंबर तक विद्यालय बंद रहेंगे संबंधी निर्देश हैं । विद्यालय में छात्रों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम चल रहा है अत: विद्यार्थियों को जो ऑनलाइन कक्षाओं के लाभ होना है उस पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऐसी दशा में यदि सरकार दीपावली अवकाश व शीतकालीन अवकाश को स्थगित करने का मानस रखती है तो दीपावली अवकाश व शीतकालीन अवकाश मिलाकर सितंबर में विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया जावे तो ना केवल कोरोना की महामारी से व्यापक रूप से बचाव हो सकेगा और सरकार की लॉकडाउन की मंशा पूर्ण रूप से फलीभूत हो सकेगी। वहीं शिक्षक भी मानसिक रूप से दीपावली अवकाश व शीतकालीन अवकाश में निरंतर कार्य करने के लिए तैयार हो सकेंगे। और ऐसा करने पर सरकार द्वारा उपार्जित अवकाश के रूप में व्यय होने वाली राशि से भी बचत हो सकेगी।


