
अब पेंशनर्स के लिये सरकार का यह फैसला





बिना एनएसी निजी मेडिकल स्टोर से खरीद सकेंगे दवा
जयपुर। लॉक डाउन में गंभीर बीमारियों वाले रोगियों के लिए दवा के लिए दर दर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए उन्हें अब कॉनफेड व उपभोक्ता संघ की एनएसी की जरूरत नहीं होगी. हाई ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, मधुमेह, किडनी व कैंसर जैसी बीमारियों वाले मेडिकल पेंशनर्स अब बिना कॉनफेड व उपभोक्ता संघ की एनएसी लिए भी प्राइवेट मेडिकल स्टोर से आवश्यक दवाएं खरीद सकेंगे।
मरीजों को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी
कोरोना लॉक डाउन के चलते इन मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़े इसके लिए राज्य सरकार ने इन्हें 31 मई तक एनएसी से छूट दे दी है। इसमें मेडिकल पेंशनर्स को मान्यता प्राप्त मेडिकल एटेंडेंट के जरिए ही अपना प्रिसक्रिप्शन लिखवाना होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में 25 मार्च से 14 अप्रेल तक के लिए संपूर्ण लॉक डाउन के आदेश हैं। जरूरत मंद लोगों को इसकी वजह से परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार समय-समय पर आदेश जारी कर रही है।


