बीकानेर में भारी बारिश को लेकर अब आई ये बड़ी खबर

बीकानेर में भारी बारिश को लेकर अब आई ये बड़ी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि किसी भी क्षेत्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है। लेकिन कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। बीकानेर में  रिमझिम बारिश का दौर जारी है। इससे मौसम में ठंडक बनी हुई है।

छ: संभागों में बारिश की संभावना
सुबह 8.30 बजे तक जयपुर में 10, अजमेर में 5.6, वनस्थली में 1.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के सात में से छह संभागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इनमें उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग शामिल हैं। इन संभागों के अलग अलग जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार मानसून की सक्रियता के चलते आगामी 13 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। खासतौर पर पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अगले सप्ताह में बारिश की संभावना है। 9 और 10 अगस्त को कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि अभी तक प्रदेश में हुई बारिश को बेहतर नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अब तक औसत से काफी कम बारिश हुई है। बहत कम इलाकों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है।

अभी सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से 6 अगस्त तक जारी आंकड़ों के मुताबिक कोटा में 283.3 एमएम बारिश हुई है। जबकि इस दौरान औसत 349.7 एमएम बारिश होती है। यानी अभी तक 28 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |