अब शहर के इस क्षेत्र को भी किया जायेगा वन-वे - Khulasa Online अब शहर के इस क्षेत्र को भी किया जायेगा वन-वे - Khulasa Online

अब शहर के इस क्षेत्र को भी किया जायेगा वन-वे

बीकानेर। शहर में बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव व रोड एक्सीडेंट की घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वन-वे के बाद अब दो मुख्य चौराहों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। हालांकि इन प्वाइंट्स पर ट्रैफिक के जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब स्थायी व्यवस्था होनी है। इसके लिए बस-वे बनाने की तैयारी चल रही है।
ट्रैफिक पुलिस उरमूल चौराहा व म्यूजियम सर्किल पर बस वे बनाने की प्लानिंग कर रही है ताकि परमानेंट बैरीकेट्स लगाकर बसों को व्यवस्थित तरह से खड़ा करवा जा सके। अभी जिस तरह से यहां बसों का आवागमन व प्रस्थान रहता है। दिनभर जाम व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ट्रैफिक पुलिस ने दूसरे विकल्प के रूप में बसों को टेसीटोरी पार्क व पीडब्ल्यूडी के पास शिफ्ट करवाने की योजना बनाई।
रानीबाजार पुलिया पर निर्माणाधीन सर्किल पर लगाएंगे ट्रैफिक लाइट्स
शहर में अभी म्यूजियम सर्किल पर ही ट्रैफिक लाइट्स संचालित हो रही हैं। पूगल रोड, श्रीगंगानगर रोड सहित अन्य जगहों पर लाइट्स बंद है। टीआई प्रदीप चारण ने बताया कि रानीबाजार पुलिया पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सर्किल का निर्माण करवाया जा रहा है।
यहां पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का प्लान बन चुका है ताकि ट्रैफिक कंट्रोल में रहे। हादसों को कम किया जा सके। इस सर्किल से एक मार्ग मेडिकल कॉलेज, दूसरा आंबेडकर सर्किल और फिर पुलिया क्रॉस करने के बाद स्टेशन रोड और इंडस्ट्रीयल एरिया की तरफ जाने का मार्ग है।
बेतरतीब खड़ी रहती हैं बसें
शहर में पूगल चौराहा, उरमूल सर्किल, करमीसर फांटा, म्यूजियम सर्किल के आगे बेतरतीब खड़ी रहने वाली प्राइवेट बसों को लेकर हाइवे पर आए दिन ट्रैफिक जाम जैसी समस्या रहती है। इसमें से कई जगहों पर ट्रैफिक लाइट्स नहीं है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड के जवान लगाकर यातायात को कंट्रोल करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस के पास नफरी पहले से कम है। ऐसे में उन्हें भी यातायात के दबाव को देखकर प्वाइंटस पर जाब्ता लगाना पड़ता है। इन दिनों पूरा फोकस केईएम रोड व रानीबाजार रोड पर हैं, जिन्हें वन-वे हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26