
बीकानेर शहर अध्यक्ष के लिए अब इन तीन कांग्रेस के नेताओं ने जताई दावेदारी





बीकानेर शहर अध्यक्ष के लिए अब इन तीन कांग्रेस के नेताओं ने जताई दावेदारी
बीकानेर। बीकानेर कांग्रेस में अभी फिलहाल जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। हालांकि कई दावेदारों ने अपनी दावेदारी जताई है। लेकिन अब इन नेताओं ने भी अपनी दावेदारी संगठन के सामने रखी और क्यों अध्यक्ष बनाया जाए उसकी पूरी डिटेल साथ में दी। युवा नेता आनंद जोशी ने दावेदारी पेश की है जोशी लगातार संगठन में सक्रिय रहे है विधानसभा में भी अपनी दावेदारी जताई थी । मुस्लिम नेता के रूप में इकबाल मलवन ने अपनी दावेदारी पेश की है । युवा नेता अरुण व्यास ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी। अरुण लगातार एक्टिव नजर आ रहे है पहली बार मौका होगा जब संगठन में कार्यकर्ता में उत्साह नजर आ रहा है।
शहर अध्यक्ष के लिये चल रहे संगठन सर्जन अभियान के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव संगठन प्रभारी अंकित गोयल को अपना दावा पेश किया अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने पूरे राजस्थान में ऑब्जर्वर लगाये हैं बीकानेर में मुख्य ऑब्जर्वर राकेश लिलोठीया सह प्रभारी अंकित गोयल मनीष मक्कासर को लगाया है।

