अब इन छात्रों को नहीं देनी होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया आदेश

अब इन छात्रों को नहीं देनी होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, बोर्ड ने जारी किया आदेश

जयपुर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विशेष श्रेणी के परीक्षार्थियों  विशेष राहत देने का फैसला किया है। फैसले के तहत,  विशेष श्रेणी के परीक्षार्थियों को 18 जून से शुरू हो रही लंबित विषयों की परीक्षा  से मुक्त कर दिया गया है. इन परीक्षार्थियो को पूर्व में दी गई विषयों  की परीक्षा के अंक के आधार पर औसत अंक  दिए जाएंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली ने बताया कि 18 जून से 12वीं और 10वीं के लंबित विषयों की परीक्षा शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए नेत्रहीन और लिखने में असमर्थ परीक्षार्थियों को इन परीक्षाओं से मुक्‍त करने का फैसला लिया है। साथ ही, उन परीक्षार्थी भी परीक्षा से मुक्त किया गया हैं,जिन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र में 75 फीसदी दिव्यांगता के आधार पर श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध होता थी। बोर्ड इन छात्रों की पूर्व में ली गई विषयों की परीक्षा के औसत प्राप्तांकों के आधार पर परिणाम जारी करेगा.
इन संस्‍थाओं की मांग पर बोर्ड ने लिया फैसला
उल्‍लेखनीय है कि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली से राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ के साथ कई अन्य संस्थाओं ने मांग की थी कि कोरोना संकट के चलते इन विशेष श्रेणी वाले परीक्षार्थियों को बाकी बची विषयों की परीक्षाओं से मुक्त किया जाए.
बोर्ड ने सभी परिस्थियों को देखते हुए ऐसे परीक्षार्थियो को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए राहत दी है. आपको बता दें कि बोर्ड की 12वी की लंबित विषयो की परीक्षा 18 जून से शुरू हो रही है और 30 जून को समाप्त होंगी. वहीं, 10वीं की 29 और 30 जून को ली जाएगी.
बोर्ड ने सैनिटाइजेशन के लिए दिए 300 रुपए
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना को देखते हुए प्रदेश में 521 नए उप परीक्षा केंद्र बनाए है. इन नए उपकेंद्र पर बैठने वाले परीक्षार्थियो के प्रवेशपत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां से उन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटीज़शन के लिए 300 रुपये स्वीकृत किये है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |