Gold Silver

अब इन कार्मिकों को हर साल मिलेगा एकमुश्त 7 हजार रूपए

जयपुर । प्रदेश में पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों का  अब वर्दी एवं किट भत्ते के रूप मे ं प्रतिवर्ष एकमुश्त 7 हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गहलोत की इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कास्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के का ंस्टेबल से हैडकांस्टेबल तक के 422 एवं जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों का े लाभ मिलेगा। इससे राजकोष पर करीब 63 करोड़ 43 लाख रूपए का वित्तीय भार आएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में विगत वर्ष पुलिस, जेल एवं हा ेमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिका ें का े एकमुश्त 7 हजार रूपए वर्दी एवं किट भत्ता देने की घोषणा की थी।

Join Whatsapp 26