अब यह संस्थाएं भी उतरी कोरोना में सेवा करने

अब यह संस्थाएं भी उतरी कोरोना में सेवा करने

जयपुर।  इस महामारी के दौर में, हम 7 IITians का समूह, स्टार्क फाउंडेशन और सौरभ गोयल मेमोरियल रिलीफ सोसाइटी की तरफ से, अपनी पूरी क्षमता के तहत बीकानेर शहर और उसके निवासियों के कल्याण में योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। संस्थाओं द्वारा चलायी जा रही कुछ परियोजनाओं को हमने नीचे सूचीबद्ध किया है टेलीमेडिसिन प्लेटफार्म: बीकानेर के कुछ प्रभावी डॉक्टरों से जुड़कर हमने कोरोना की कंसल्टेशन के एक हेल्पलाइन नंबर 0141-4931515  जारी  किया  है। इस  मुहीम  में हमारा साथ बीकानेर  की  कुछ  संस्थाएं  जैसे  की  मेडिकल  प्रैक्टिशनर  सोसाइटी भी दे  रही  है, एवं  अन्य  भी  कई  डॉक्टर जो की  स्वैच्छिक रूप से लोगों तक इस  महामारी  में  मदद  पहुंचाना  चाहते हैं।  यह निःशुल्क  सेवा बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों के लिए है ताकि COVID19 के संबंध में प्रारंभिक परामर्श प्रदान किया जा सके।
2) ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बैंक: डिस्चार्ज हुए ऑक्सीजन  सपोर्ट वाले  पेशेंट्स  के  लिए ये  सुविधा शुरू  की गयी है , जिसके  अंतर्गत जरूरतमंद  कोरोना  पेशेंट्स  किराया मुक्त 5 लीटर प्रति मिनट वाली मशीन अपने डॉक्टर से बात करवा के इशू करवा सकते हैं । कुछ मशीन वितरित करने के बाद अभी हमारे पास स्टोरेज में 5 मशीनें उपलब्ध हैं, और आने वाले समय में जरुरत पड़ने पे और भी मशीने मंगवाई जा सकती ।
3)घर पे COVID टेस्ट (आरटी-पीसीआर): सी.एम.एच.ओ ऑफिस के मार्गदर्शन में हम बीकानेर  शहर  के  ज़रूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों (65+) के आरटी-पीसीआर टेस्ट (कोरोना जांच) के लिए घर से सैंपल लेने की निःशुल्क सुविधा दे रहें हैं।
4)COVID रोगियों  के लिए पौष्टिक एवं फ्री भोजन: पिछले 25 दिन में हमने शहर भर में हम COVID-19 रोगियों तक 4000 के  करीब निःशुल्क भोजन के पैकेट और पानी की बोतल वितरित करने में सफल रहे हैं। वर्तमान में, हम दैनिक आधार पर 200 से 250 भोजन की थाली हॉस्पिटल और होम आइसोलेशन के रोगियों को उपलब्ध करा रहे हैं। ब्रेकफास्ट  की  सुविधा भी उपलब्ध।
5)राशन वितरण अभियान: मिशन मदद के अंतर्गत, हमारी  टीम  लॉकडाउन से कू-प्रभावित उन परिवारों को भी राहत पहुंचा रही जिन्हें राशन- पानी की समस्या से गुजरना पड़ रहा है । इस पहल के  अंतर्गत अब तक हम  100 से  ज्यादा  परिवारों  को  हफ्ते भर  का  राशन वितरित कर चुके  हैं। आगे आने वाले समय में ये सेवा जारी रखी जाएगी । लोग  भोजन , राशन, कॉन्सेंट्रेटर एवं  कोरोना  टेस्ट  के  लिए  9588802638  पे  व्हाट्सएप कर सकते। तथा  डॉक्टर  से बात करने  के  लिए सुबह  10  से  शाम 6 बजे  के बीच  हेल्पलाइन नंबर 0141-4931515 पर  कॉल  कर सकते।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |