Gold Silver

राजस्थान में अब इन कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

जयपुर । जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कार्यरत सेवानिवृत कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त होंगी। इस संबंध में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि जेसीटीएसएल में कार्यालय और उडऩदस्तों में सेवानिवृत कर्मचारी कार्यरत हैं। आदेश के बाद सभी की सेवाएं समाप्त की जाएंगी। इससे पहले नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य शासन विभाग के अधीन निकायों में सेवानिवृत्ति उपरांत समेकित पारिश्रमिक, संविदा, पे-माइनस पेंशन अथवा अन्य किसी भी माध्यम से कार्यरत सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों की सेवाएं समाप्त की गई है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर दोनों विभागों ने संयुक्त आदेश जारी किया है। आदेश में यह भी लिखा गया है कि पालना रिपोर्ट भिजवाई जाए। सीएम भजन लाल शर्मा ने किया ध्वजारोहण, बोले – राम राज्य की तरफ बढ़ रहे हम,
सूत्रों की मानें तो पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय हर महीने करोड़ों रुपए सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों पर ही खर्च किया जा रहा था। इनकी जांच कराई तो सामने आया कि जिस मकसद से इन्हें रखा गया था, वो काम हो नहीं रहे है। यही वजह है कि यूडीएच मंत्री की पहली समीक्षा बैठक के बाद ही बेवजह लगे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को हटाने के संबंध में चर्चा हुई थी। अब आदेश निकालकर इनकी सेवाएं समाप्त की जा रही हैं। आपको बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के समय बड़ी संख्या में यूडीएच, डीएलबी, जेडीए सहित कई निकायों में सलाहकार के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था।

Join Whatsapp 26