अब नहीं होगी आधार में इन दस्तावेजों की आवश्यकता

अब नहीं होगी आधार में इन दस्तावेजों की आवश्यकता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अब आधार में बायोमेट्रिक, मोबाइल, पता जैसे सामान्य करेक्शन करना आसान होगा। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सामान्य पहचान में करेक्शन के लिए सक्षम अथॉरिटी से सत्यापन की बाध्यता खत्म कर दी है। अब केवल नाम, जन्म तिथि व पते में बदलाव कराने पर ही सक्षम अधिकारी या जनप्रतिनिधि से सत्यापन की जरूरत होगी। इसके लिए यूआईडीएआई की ओर से जारी फॉर्मेट भरकर सत्यापन कराना होगा। इसके लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं। यहां विकल्प को चुने इसके बाद डॉक्यूमेंट लिस्ट का विकल्प चुने। इसमें तीसरे पेज पर यह फॉर्मेट उपलब्ध है, यहां से इसे डाउनलोड कर सकते है।
किसी के भी सत्यापन करा सकते
नई व्यवस्था में नाम व जन्म तिथि के लिए पता व नए आधार के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि किसी के भी सत्यापन करा सकते है। मोबाइल नंबर ई-मेल, फोटो बॉयोमेट्रिक के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास स्थित ऑर्बिट मॉल के फस्र्ट प्रथम तल पर स्थित यूआईडीएआई द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र सुबह 9 से 6 बजे तक खुला रहेगा।
आधार अपडेट को 100 रुपये का चुकाना होगा
यूआईडीएआई के अनुसार, “आपको अपने आधार में बदलाव करना होगा या कई बदलाव करने होंगे, आपको बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन केवल अगर आप जनसांख्यिकीय विवरण में बदलाव करते हैं, तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |