अब आमजन के लिए पीबीएम एवं कॉलेज से जुड़े प्रकरणों हेतु होगी नियमित जन सुनवाई, पढ़े पूरी खबर …

अब आमजन के लिए पीबीएम एवं कॉलेज से जुड़े प्रकरणों हेतु होगी नियमित जन सुनवाई, पढ़े पूरी खबर …

अब आमजन के लिए पीबीएम एवं कॉलेज से जुड़े प्रकरणों हेतु होगी नियमित जन सुनवाई, पढ़े पूरी खबर …

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में संचालित होने वाली कैन्टींस का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उप अधीक्षक डॉ. गौरीश्ांकर जोशी, ईएमडी इंचार्ज संजय तिवाड़ी, सुरक्षा अधिकारी, डॉ. अजीत बेनीवाल साथ रहे।

निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को टी.बी. अस्पातल के पास स्थित कैन्टीन में घरेलू गैस सिलेण्ड का उपयोग होता हुआ मिला, इसके अतिरिक्त अनेक कमीया कैन्टीन के औचक निरीक्षण में पायी गई जिसमें कच्चा खाना बनाया जाना,
घरेलू विद्यूत कनेक्शन का उपयोग होना, प्रोपर ड्रेस कोड में कैन्टीन कार्मिकों का नहीं पाया जाना आदि प्रमुख थी।

प्राचार्य डॉ. सोनी ने कैन्टीन संचालकों को निविदा मे दी गई शर्तों एवं नियमों की पालना करने के सख्त निर्देश दिये गये इस पर कैन्टीन संचालकों ने कहा कि उनको नियमों की जानकारी का अभाव रहता है, इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पीबीएम उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी को कैंटीन संचालको के साथ बुधवार को बैठक लेकर नियमों से अवगत करवाने के निर्देश दिए।

प्राचार्य डॉ. सोनी ने सख्त लहजे में कैन्टीन संचालकों को पैक खाद्य सामग्री बेचने, कॉमर्शियल सिलेण्डर का उपयोग करने, प्रोपर ड्रेस कोड में कैनटीन में कार्यरत कार्मिकों को रहने, रेट लिस्ट चस्पा करने सहित निविदा शर्तां एवं नियमों की सख्त पालना करने को कहा।

प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा कि पिछले काफी दिनो से उनके पास कैंटीन से जुड़ी अनेक शिकायते प्राप्त हूई जिसमें कुछ शिकायते आज औचक निरीक्षण में सही पायी गयी इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए है, साथ ही हम मरीजों एवं उनके परिजनों को उच्च गुणवता युक्त शुद्ध आहार एवं अन्य बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।

अब होगी नियमित जनसुनवाई

प्राचार्य ने कहा कि अब नियमित रूप से दोपहर 4 से सांय 5 बजे तक पीबीएम एवं कॉलेज से जुड़े प्रकरणों हेतु आम जन के लिए जन सुनवाई प्रचार्य कक्ष मे नियमित की जाएगी, जिससे समस्याओं का तुरंत समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |