
सामुदायिक भवनों में अब टैन्ट व लाईट का अनुबंध नहीं होगा, देखे वीडियों





सामुदायिक भवनों में अब टैन्ट व लाईट का अनुबंध नहीं होगा, देखे वीडियों
बीकानेर। पिछले काफी लंबे से देखने में आ रहा था कि शहर में विधायक व एमपी कोटे से बने सामुदायिक भवनों में टैन्ट व लाईटों का अनुबंध पर काम हो रहा था। जिसको लेकर किशनलाल ओझा व अन्य जनों ने इसको लेकर संभागीय आयुक्त को एक शिकायत पत्र दिया था। जिस पर संभागीय आयुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए कलक्टर को इस पर संज्ञान लेने को कहा नगर निगम आयुक्त व नगर विकास सचिव को निर्देशा दिये है शहर में बने सामुदायि भवन एमपी व एमएलए कोटे से बने उनको तुरंत प्रभाव से लाईट व टैक्स की शर्त से मुक्त किया जाये। यह आदेश प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा एवं अति. जिला कलक्टर नगर बीकानेर ने दी है।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


