Gold Silver

अब रोडवेज बस की हर सीट के पास होगा बटन, दबाते ही कंट्रोल रूम में जाएगा मैसेज

अब रोडवेज बस की हर सीट के पास होगा बटन, दबाते ही कंट्रोल रूम में जाएगा मैसेज

खुलासा न्यूज़। राजस्थान रोडवेज की ओर से चलाई जा रही प्रत्येक बस में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पैनिक बटन लगाए जाएंगे। रोडवेज प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके िलए अधिकारियों-कर्मचारि यों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कार्य योजना के मुताबिक नई बसों में ये बटन पहले से ही इंस्टॉल होकर आएंगे।

पुरानी बसों में इनके इंस्टॉलेशन का काम शुरू कर दिया गया है। श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ डिपो की बसों में भी जून माह के अंत तक यात्रियों को इस बटन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बस में किसी भी तरह की आपराधिक घटना होने पर यात्री इस बटन को दबा सकेंगे। इससे डिपो मैनेजर व कंट्रोल रूम पर सीधे मैसेज पहुंचेगा। बस की ट्रैकिंग के लिए गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसकी मदद से फ्लाइंग स्क्वॉड तुरंत बस को ट्रैक कर यात्रियों की मदद के लिए रवाना हो जाएगा। जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए ये पैनिक बटन हर सीट की खिड़की के पास लगाया गया है ताकि यात्री आसानी से इसे दबा सकें।

ये बटन भी व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है। इसे दबाते ही रोडवेज के डिपो मैनेजर व कंट्रोल रूम में मैसेज जाएगा। मैसेज में गाड़ी का नंबर, लोकेशन और पैनिक बटन प्रेस करने का टाइम लिखा होगा। बस की लोकेशन के मुताबिक, जो भी डिपो उसके सबसे करीब होगा उसके मैनेजर को बस की पूरी डिटेल भेज कर बताएगा कि कौनसी बस में क्या दिक्कत है। इसी दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड बस की तरफ रवाना हो जाएगी। कंट्रोल रूम में बस से आनी वाली हर सूचना पर नजर रखेंगे। आरोपियों के दोषी पाए जाने पर उन्हें करीब के थाने ले जाकर कार्रवाई की जाएगी।

तय समय अवधि में सभी 100 बसों में पैनिक बटन इंस्टॉलेशन की कार्यवाही पूरी करवाई जाएगी : श्रीगंगानगर डिपो के मैनेजर ऑप्रेशन नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस सुविधा की शुरुआत पांच साल पहले दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान रोडवेज की 20 बसों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की थी। प्रोजेक्ट सफल होने के बाद रोडवेज प्रबंधन ने राजस्थान रोडवेज की सभी गाड़ियों में ये सुविधा लागू करना शुरू कर दिया है।

इसके तहत कुछ डिपो में बसों में पैनिक बटन की सुविधा चालू कर दी गई है। शेष में आगामी दिनों में यह लागू की जानी है। इसके लिए प्रशिक्षण का दौर चल रहा है। मंगलवार को जयपुर में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, अनूपगढ़ और आबूरोड के मैनेजर ऑप्रेशन को पैनिक बटन इंस्टॉलेशन व इसके काम करने के संबंध में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद तय समय अवधि के दौरान गंगानगर डिपो की सभी 100 बसों में पैनिक बटन इंस्टॉलेशन की कार्यवाही पूरी करवाई जाएगी।

 

Join Whatsapp 26