अब निगम में कमरे को लेकर बखेड़ा,एक आदेश बन सकता है आन्दोलन की चिंगारी

अब निगम में कमरे को लेकर बखेड़ा,एक आदेश बन सकता है आन्दोलन की चिंगारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। नगर निगम में भाजपा बोर्ड व निगम अधिकारियों में आपसी समन्वय के अभाव के चलते अनेक ऐसे फैसले किये जा रहे है। जिसके चलते बार बार विवादों के हालात पैदा हो रहे है। निगम उपायुक्त के एक आदेश ने अब एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उपायुक्त पंकज शर्मा ने 19 फरवरी को आदेश निकालकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संघ का कार्यालय आगामी दिन दिनों में खाली करने के निर्देश दिए। इस आदेश में हवाला दिया गया कि निगम परिसर का कक्ष 28 अनाधिकृत रूप से चल रहा है। जो नियम विरूद्व है। अगर अगले दिन दिनों में इसे खाली नहीं किया गया तो निगम द्वारा इस कक्ष को खाली करवाते हुए अधिग्रहण की कार्यवाही अमल में ली जाएगी।
आन्दोलन की तैयारी
उधर सफाई मजदूर यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्यों ने निगम की इस आदेश पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि आखिर किसके कहने पर उपायुक्त ऐसा कर रहे है। जबकि लंबे समय से ही यह कमरा यूनियन की गतिविधियों के लिये काम लिया जाता रहा है। अगर निगम के अधिकारी अपनी मनमानी करेंगे या किसी के इशारे पर इस प्रकार की कार्यवाही को अंजाम देंगे तो इसका परिणाम वे भुगतने के लिये तैयार रहे। इस आदेश के विरोध में यूनियन कार्यालय में सफाईकर्मियों की एक बैठक हुई। बैठक में शिवलाल तेजी,रतनलाल चांवरिया,चन्द्रशेखर चांवरिया,गणेश चन्देलिया सहित अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में आदेश वापस नहीं लिये जाने पर आन्दोलन की बात कही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |