
अब मानसून की समय पर एंट्री के आसार, बीकानेर में तेज बारिश हुई, अगले चौबीस घंटे में बरसात का अलर्ट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में बीते 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में 3 इंच तक बारिश हुई है। अजमेर और सवाई माधोपुर में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। राहत की बात ये है कि इस सीजन में पहली बार बारिश से बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक हुई है। आज यानी सोमवार को बीकानेर में तेज बारिश हुई । इस बार मौसम विभाग की भविष्य वाणी सही साबित हुई ।
मौसम में आए इस बदलाव के बीच राहत की बात यह है कि अगले चौबीस घंटे में हवा का बदलता पैटर्न एक बार फिर मौसम में बदलाव ला सकता है। इस दौरान ईस्टर्न या साउथ ईस्टर्न हवा चलती है तो तेज बरसात हो सकती है। वेदर एक्सपर्ट भी इसकी संभावना जता रहे हैं। मौसम विभाग को भी इलाके में अगले चौबीस घंटे में बरसात का अलर्ट मिला हुआ है। ऐसे में अगले चौबीस घंटे में एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है।


