
अब तो चोर गाडिय़ो के साईलेसर पर पार कर ले जा रहे है






बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में चोर ने अब तो हद ही कर दी है अब तो मारुती इको के साईलेंसर भी खोलकर ले गये है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके में रहने वाले जुगलकिशोर पुत्र मदनलाल पुरोहित निवासी राजासर भाटियान ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी भुआ के घर मोहता सराय धनुषधारी हनुमानधारी हनुमान मंदिर के पास आया हुआ था और रात को करीब 1 बजे के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी मारुति इको आरजे जीरो 07 सीडी 5939 से साईलेंसर खोलकर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


