Gold Silver

बालश्रम रोकने के लिए अब टास्क फोर्स करेगी औचक निरीक्षण

बीकानेर। बाल श्रम रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत गठित टास्क फोर्स की गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) पंकज शर्मा ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली‌‌‌‌। शर्मा ने कहा कि टीमें औद्योगिक इकाई, होटल एवं रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण करें तथा जिन-जिन क्षेत्रों में निरीक्षणकरें, उनकी क्षेत्रवार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने पुनर्वास गतिविधि में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बंधित एजेंसियों से समन्वय करते हुए कार्य करने को कहा। बैठक मेंसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता कविता स्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26