अब तस्करो की ख़ैर नही तस्कारों की स्कॉर्पियो ,फॉच्र्यूनर गाड़ी का पीछा अब पुलिस की साईकिल करेंगी

अब तस्करो की ख़ैर नही तस्कारों की स्कॉर्पियो ,फॉच्र्यूनर गाड़ी का पीछा अब पुलिस की साईकिल करेंगी

बीकानेर। आपको यह जानकर अत्यंत ख़ुशी होगी की यह है पुलिस का वह जादूई ‌यंत्र जो पलक झपकते ही हज़ारों किमी यात्रा करने वाला वाहन! जिस पर सवार हो राजस्थान पुलिस के जवान आज के इस तकनीकी युग में हाईटेक वाहनों का पीछा कर अपराधी को धर दबोच कर अपराध नियंत्रण पर क़ाबू पाते है। तथा कभी कभी तस्करों का इस जादूई यंत्र से पीछा करने पर तस्कर बौखला कर अपनी लग्जऱी गाड़ी स्कॉर्पियो ,फॉच्र्यूनर ,इसूजू जैसी गाड़ी जंगलों में छोडक़र भागने में मजबूर हो जाते है,आपको बता दें कि यह जादुई यंत्र राजस्थान पुलिस के जवानो के लिए बहुत प्रेरणा दायक साबित होगा क्योकि कल ही राज्य सरकार ने इस की मरम्मत व रखरखाव के लिए साइकिल भत्ता उर्फ़ जादुई यंत्र भत्ता 50/- रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 150/- रुपये प्रति माह कर दिया हैद्य इस जादुई यंत्र की एक ख़ास विशेषता यह भी है कि यह कभी क्षतिग्रस्त नहीं होता है,और ना ही इसमें कोई तकनीकी समस्या आती है द्य यह यंत्र पेंडल से हवा में मार करने वाला है जो अपने आप में एक मिशाईल से कम नहीं है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |