Gold Silver

अब 10 की बजाय रात 12 बजे तक खुलेंगी बाजार की दुकानें, पुलिस ने दी सहमति

खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य से व्यापारियों ने दीपावली पर बाजार समय 10 बजे से बढ़ाने की मांग रखी। आज शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य के साथ एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक बीकानेर से मिला और प्रशासन द्वारा अपराध और नशे की रोकथाम को लेकर 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय की सराहना की, पर अभी हिन्दू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीपावली के समय में व्यापारियों की मांग रखते हुए बाजार में दुकानें 10 बजे बंद करवाने के निर्णय को बदलकर 12 बजे करने की मांग रखी। पुलिस अधीक्षक ने इस निर्णय पर सहमित देते हुए समय बढ़ाने पर सहमति प्रदान की ओर पुलिस अधीक्षक ने साथ ही व्यापारियों और आमजन से दीपावली के मद्देनजर किसी भी प्रकार के अपराध या अपराधी की जानकारी देने ओर सहयोग की अपील की आज के इस शिष्टमंडल में महामंत्री मोहन सुराणा, श्यामसुंदर चौधरी, नरेश नायक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26