
अब कूडो में अपना दखमख दिखाएंगे आरएसवी के खिलाड़ी






बीकानेर। कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन इण्डिया द्वारा आयोजित 65वीं राष्ट्रीय कूडो स्कूल गेम्स का आयोजन 16 से 20 दिसम्बर तक मध्यप्रदेश के सागर जिले में आयोजित किया जाना है। इन गेम्स में राजस्थान की टीम में आयु वर्ग 14, 17 व 19 वर्षीय आयु वर्गों में आरएसवी के आठ विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन बच्चों का चयन उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाड में चयन के आधार पर किया गया है। आएसवी स्कूल के कक्षा बारहवीं के रोबिन सिंह उपल्ल, कक्षा दसवीं के प्रथम ठोलिया, कक्षा आठवीं की कोमल शेरावत, विशाल उत्तम, राघव चौधरी तथा कक्षा सातवीं के प्रत्युश गुप्ता, सुशांत अग्रवाल एवं कक्षा छठी के तनिष्क सेन का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थी मध्य प्रदेश के सागर के लिये रवाना हुए।उप.प्राचार्या निधि ने विद्यार्थियों को शुभ आशीष प्रदान करते हुए इनकी सफलता की मंगल कामना की। विद्यार्थियों के साथ कूडो प्रशिक्षक लक्की शर्मा भी गए हैं।


