
अब अपनी व्यापार का प्रचार हुआ आसान,खुलासा की इस स्कीम में आप भी कर सकेंगे विज्ञापन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। अगर आप अपने प्रतिष्ठान या व्यापार का विज्ञापन करना चाहते है तो अब यह ओर भी आसान हो गया है। कम कीमत पर खुलासा क्लासीफाईड विज्ञापन के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने प्रतिष्ठान या व्यापार का प्रसार कर सकते है। यहीं नहीं इस स्कीम में खोया-पाया,रोजगार-नौकरी,बेचना-खरीदना,किराये पर देना सहित अनेक प्रकार के क्लासीफाईड विज्ञापन प्रति दिन सौ रूपये में पच्चीस शब्द तक। ज्यादा जानकारी के लिये इन नंबरों 9929669830,9461122426 तथा 9352215595 पर संपर्क कर सकते है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |