Gold Silver

अब पुलिस ने दिखाई गिरफ़्तारी, “एडवोकेट गोवर्धन सिंह का कभी भी हो सकता है एनकाउंटर”

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बुधवार सुबह जयपुर हाईकोर्ट के आगे से पुलिस अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को पकड़कर ले गई। अब शाम को पुलिस ने गोवर्धन सिंह की गिरफ्तार दिखाई है ।
एडिशनल पुलिस कमिश्रर अजयपाल लांबा ने इसकी जानकारी शाम को प्रेस वार्ता कर दी गयी है। जिसमें कहा गया है कि कोर्ट से स्टे आदेश हटने की कॉपी मिलने की कॉपी के बाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

लाबा ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि वर्ष 2020 में महिला अधिकारी संध्या यादव ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कर करवाया था। जिस पर हाईकोर्ट में स्टे चल रहा था। जो कि आज हट गया।

लोगों में रोष , ऑफिशियल पेज पर जताई आशंका- गहलोत पुलिस कभी भी कर सकती है एंकाउंटर….”
सुबह पकड़कर ले जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग सरकार, प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। गोवर्धन सिंह के ऑफिशियल पेज पर इस सम्बंध में लगातार अपडेट भी दी जा रही थी ।

अभी रेलवे स्टेशन, जयपुर के पास पुलिस थाना सदर(पश्चिम) में एडवोकेट गोवर्धन सिंह को गिरफ़्तार करके रखा हुआ है….

“गहलोत पुलिस कभी भी कर सकती है एंकाउंटर….”

#justicetogoverdhansingh
#PMO
#CMO

Join Whatsapp 26