अब प्रधान-प्रमुख बनाने की शुरू होगी पंचायती,वरिष्ठ नेता हुए सक्रिय

अब प्रधान-प्रमुख बनाने की शुरू होगी पंचायती,वरिष्ठ नेता हुए सक्रिय

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर की पंचायत समितियों व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। शनिवार को लूणकरनसर पंचायत समिति के मतदान का सिलसिला थमने के साथ ही निर्वाचित सदस्यों के दम पर प्रधान और जिला प्रमुख बनाने की कवायद शुरू हो जायेगी। इसको लेकर अब पार्टी के वरिष्ठ नेता भी सक्रिय हो गये है। जहां भाजपा की ओर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस की ओर से भी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी,खाजूवाला विधायक गोविन्द मेघवाल,पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी,लूणकरणसर से पूर्व विधायक वीरेन्द्र बेनीवाल,श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने अपने क्षेत्रों में प्रधान बनाने की कवायद के चलते चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर डोरे डालने शुरू कर दिए है। संभावना जताई जा रही है कि जीताऊ उम्मीदवारों की शाम से ही बांडेबंदी शुरू कर दी जाएगी।
जल्द होगी बाड़ेबंदी 
पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के अंतिम चरण संपन्न होने केे साथ ही बाड़ेबंदी का सिलसिला शुरू होने वाला है। कांग्रेस व भाजपा अपने संभावित पंचायत समिति सदस्यों के संपर्क में है और अंतिम चरण का मतदान होने के बाद इन्हें एक जगह एकत्र किया जायेगा। इसके बाद परिणाम आने पर विजयी सदस्यों को अन्यत्र ले जायेंगे। यह बात अलग है कि कांग्रेस में अलग अलग बाड़ेबंदी हो सकती है क्यो ंकि कांग्रेस में दो अलग अलग गुट काम कर रहे हैं। एक तरफ जहां जाट नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी है, वहीं दूसरी तरफ विधायक गोविन्द मेघवाल है। दोनों अपने अपने समर्थक को जिला प्रमुख बनाना चाहते हैं। इस बार जिला प्रमुख सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, ऐसे मेंं दलित नेता के रूप में गोविन्द मेघवाल ज्यादा एक्टिव हैै।
प्रचार में सक्रिय नहीं,पर पंचायती में रहेंगे अग्रणी
राजनीतिक जानकारों की माने तो दोनों ही पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने अलग अलग चरणों में पंचायत समितियों के चुनाव होने के बाद भी दूसरी पंचायतों में प्रत्याशियों के लिये प्रचार प्रसार नहीं किया। ऐसे में चुनावी समर में अपनी नैया को पार लगाने के लिये प्रत्याशियों ने अपने ही दम पर मोर्चा संभाला। लेकिन अब चुनाव खत्म होने के बाद प्रधान व प्रमुख की कुर्सियों पर अपने चेहतों को काबिज करने के लिये सभी बड़े नेता इस तरह सक्रिय हुए है। मानो चुनाव की सारी जिम्मेदारी उन्हीं पर हो। अंदर खाने की बात तो यह है कि सभी वरिष्ठ नेता केवल अपने चेहतों व रिश्तेदारों को चुनाव जीताने के लिये ही चुनाव प्रसार प्रचार में कूदे थे।
दोनों ही पार्टियों में अपने ही बनेगें रोडा
जिले की नौ पंचायतों व 29 जिला परिषद् की सीटों के लिये शाम को सम्पन्न होने जा रही चुनावी प्रक्रिया के बाद प्रधान-प्रमुख बनाने के लिये प्रत्येक पंचायत समिति में अपने ही रोडा बनेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने की जिदोजहद की। काफी हद तक वे कामयाब भी हुए। ऐसे में अब वे अपने ही चेहते को प्रधान बनाने की कवायद करेंगे। तो स्वाभाविक है,उन्हें अपनों से ही लोहा लेना पड़ेगा। उधर प्रमुख पद की दावेदारी को लेकर कांग्रेस में गुटबंदी ज्यादा नजर आ रही है। भाजपा में केन्द्रीय मंत्री अपने पुत्र को प्रमुख की कमान संभलवाने के लिये लालाहित है। किन्तु उनको देवीसिंह गुट से भी संभलकर चलना होगा। तो कांग्रेस में खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रामेश्वर डूडी की आपसी खींचतान बनी रहेगी। देखने वाली बात तो यह होगी कि जिला परिषद में गोविन्दराम और उनकी मंडली कितने उम्मीदवार जीताने में कामयाब होंगे। उसी आधार पर उनका दावा रहेगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |