अब सोशल मीडिया के जरिये सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं अधिकारी - Khulasa Online अब सोशल मीडिया के जरिये सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं अधिकारी - Khulasa Online

अब सोशल मीडिया के जरिये सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं अधिकारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राज ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला बीकानेर के ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्याग्रह आंदोलन के अगले चरणों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन जिलाध्यक्ष मनोज सुथार के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् को देकर ग्राम विकास अधिकारी संघ के मांगपत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करने का निवेदन किया ।सत्याग्रह के तहत ग्राम विकास अधिकारी 01 मार्च से सफेद मास्क व सफेद पट्टी बांधकर कार्य किया। 6 मार्च को महत्व एवम् दायित्व अभियान के तहत ग्राम विकास अधिकारी पद के महत्व व दायित्व का ट्वीटर व फेसबुक के माध्यम से आम जनता व सरकार को बतायेंगे। 10 मार्च को ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों की सूची ब्लाक स्तर से मुख्य सचिव एवम् मुख्यमंत्री तक समस्त जनप्रतिनिधियों एवम् प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपी जाएगी ।
फिर भी सरकार नहीं चेती तो 17 मार्च को प्रदेश के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा विधानसभा पर महारैली व प्रदेश स्तरीय सत्याग्रह महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष मनोज सुथार, जिला उपाध्यक्ष किशोरीलाल, जिला मंत्री जगदीशदान ,प्रदेश प्रतिनिधि नत्थु खां नागरा, संयुत मंत्री लक्षमीनारायण उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष पांचू प्रदीप बेनीवाल, मंत्री कैलाश बेनीवाल, पूगल ब्लाक मंत्री रामदेव मंडा, आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26