[t4b-ticker]

अब यहां यहां से रिपोर्ट हुए नये संक्रमित,देखे लिस्ट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में पहली रिपोर्ट में 83 नये संक्रमितों के बाद फिर से आई रिपोर्ट में अलग अलग इलाकों से नये मामले प्रकाश में आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि मुक्ता प्रसाद से 2,शिव कॉलोनी,सुभाषपुरा,जेएनवीसी,पावर हाऊस के 2,नथाणियों की सराय,राजरंगों की गली के 7,जनता प्याऊ,छोटा रानीसर,जुगल भवन,धरणीधर,नत्थूसर गेट के 4,भठडो का चौक,नगर निगम के पीछे,डागा चौक के 2,गुजरो का मोहल्ला,दाऊजी मंदिर के पास,सर्वोदय बस्ती,जेल टंकी,दम्माणी चौक स्थित गोपाल मंदिर के पास,विश्वकर्मा गेट,दम्माणी चौक से 6,जस्सूसर गेट,लक्ष्मीनाथ मंदिर,रूपचंद मोहल्ला की दुकान के पीछे जस्सूसर गेट से 8,हरिराम मंदिर इन्द्रा कॉलोनी से 2 तथा 187 एमच एच से 2 शामिल है।

Join Whatsapp