Gold Silver

अब मनचलों की खैर नहीं गहलोत ने पुलिस को मनचलों का इलाज करने के दिए निर्देश

जयपुर। राजस्थान में अब मनचलों की खैर नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस अधिकारियों की मीटिंग में निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री गहलोत ने मनचलों का “इलाज” करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मनचले लडक़े माहौल खराब करते हैं. लड़कियों के साथ बदतमीजी करते हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने ष्ठत्रक्क को निर्देश देते हुए कहा कि मनचलों के नाम क्रक्कस्ष्ट व कर्मचारी चयन बोर्ड में भेजे जाए, जिससे ऐसे मनचलों की भविष्य में सरकारी नौकरी नहीं लगेगी. हम किसी भी सूरत में मनचलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुष्कर्म की घटनाओं के मामले में समाज को शिक्षित करने की अपील की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि परिवार में लडक़ों व लड़कियों का ध्यान रखें.
ऐसी स्थिति न हो कि लडक़े-लड़कियां बिना पूछे घर से भाग जाए. परिजनों को चाहिए कि वे बच्चों का ध्यान रखे कि उनके दिल में क्या है.
कई बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं, कई एक दूसरे को मार देते हैं. यह तभी रुक सकता है जब मां-बाप का दिल बड़ा हो. किसी का लव अफेयर है, तो मां-बाप को समझाइश करनी चाहिए.सीएम गहलोत ने दी राय-‘लव अफेयर वालों को शादी करने की छूट दे. प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर बैठ जाते हैं,तो बच्चे गुस्से में बाहर निकल जाते हैं. गहलोत ने ब्यावर की घटना का जिक्र किया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ब्यावर से भागने वाले दोनों बच्चे नाबालिग थे.

Join Whatsapp 26