
अब सदर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात, बर्तन व साडिय़ां भी ले गए चोर






खुलासा न्यूज़,
बीकानेर। बीकानेर जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो आमजन व पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द का कारण बना हुआ है। अब सदर पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। इस संबंध में चौखुंटी फाटक के पास स्वामियों का मोहल्ला निवासी अजय कुमार स्वामी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 18 फरवरी को सुमित व तीन-चार अन्य लोग उसके मकान के अंदर घुसे और अंदर रखी आलमारी का ताला तोड़कर पत्नी का मंगलसुत्र, चांदी का हार, बिछुड़ी, घर के बर्तन, पत्नी की साडिय़ां, घर के पंखे, गीजर व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


