अब ग्रामीणों की बनेगी स्वास्थ्य कुंडली,हर ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे मेडिकल कैंप - Khulasa Online अब ग्रामीणों की बनेगी स्वास्थ्य कुंडली,हर ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे मेडिकल कैंप - Khulasa Online

अब ग्रामीणों की बनेगी स्वास्थ्य कुंडली,हर ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे मेडिकल कैंप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान की तर्ज पर अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक विशेष तरह के शिविर आयोजित करेगा। इन शिविरों का आगाज 14 नवम्बर को होगा, जिनका नाम मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर रखा है। इन शिविरों के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम न केवल ग्रामीणों की जांच करेगी बल्कि उनका डाटाबेस भी तैयार करेगी।
ग्रामीणों की स्वास्थ्य कुंडली बनाने के साथ-साथ गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों की पहचान कर उन्हें उच्च स्तर पर इलाज के लिए सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। राज्य सरकार की ओर से 14 नवम्बर से शुरू किए जाने वाले यह शिविर 21 मार्च तक आयोजित होंगे। शिविर के आयोजन को लेकर विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुधीर कुमार शर्मा ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इस अभियान के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर सप्ताह के दौरान दो से तीन शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एक्सपर्ट चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ भी तैनात रहेगा। हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद यदि रोगी को ऑपरेशन की जरूरत होगी तो उसे हायर सेंटर्स के लिए रैफर किया जाएगा।
30 साल से ज्यादा आयु के लोगों की गंभीर बीमारियों की करेंगे जांच
इन शिविरों के दौरान 30 साल से अधिक आयु के लोगों की ब्लड, शुगर, ब्लड प्रेशर व तीन कॉमन कैंसर जांच की जाएगी। इन शिविरों में विभाग की योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जाएगा। शिविर के लिए ब्लॉक सीएमओ प्रभारी अधिकारी होंगे। शिविर में ग्रामीणों की हेल्थ स्क्रीनिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की जांच सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए माइक्रोस्कॉ, 3 पार्ट सेल काउंटर, सेमी ऑटो एनलाइजर, ईसीजी मशीन तथा अन्य उपकरणों के साथ आवश्यक रिएजेन्ट्स स्थापित किए जाएंगे। मशीनरी सीएचसी व पीएचसी से लेंगे। मौके पर एम्बुलेंस व एमएमवी रखीं जाएंगी।
मेघा शिविर भी लगाया जाएगा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी चाहर ने बताया कि मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का आगाज राज्य सरकार के निर्देशानुसार 14 नवम्बर को किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने के साथ साथ एक मेघा शिविर भी लगाया जाएगा। ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर आयोजित किए जाएंगे।शिविर में फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व नेत्र सहायक उपस्थित रहेंगे। आयुष चिकित्सकों की सेवाएं भी इन शिविरों में रहेंगी। मेडिकल स्टाफ में नर्सिंगकर्मी, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, एलएची. एसटीएस, फार्मासिस्ट आदि को ड्यूटी लगाई जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट भी देंगे ऑनलाइन परामर्श
शिविर में टेली कंसलटेशन ई-संजीवनी के माध्यम से जिला अस्पताल स्तर पर ईएनटी, चर्म रोग, मनोरोग व अस्थि रोग विशेषज्ञ की सुविधा रहेगी। सुपर स्पेशलिस्ट में न्यूरोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, नेफ्रालॉजी क ी सेवाएं भी टेली कंसलटेशन ई-संजीवनी के माध्यम से दी जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26