
अब स्कूलों में बने प्रयोग शाला के सिलेण्डरो को सरकार प्रयोग में लेगी






जयपुर। राजस्थान के स्कूलों की प्रयोग शालाओं में रखे सिलेण्डर भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार को सौपें जायेंगे। प्रदेश में 332 स्कूलों की प्रयोग शालाओं में 393 सिलैण्डर है। राज्य के परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किए। स्कूलों में 193 सिलैण्डर खाली व 167 भरे हुए है। सिलैण्डर सुपुर्दगी का कार्य सोमवार से शुरु से होगा।


