
अब पेट्स वर्ल्ड क्लिनिक में डॉग तथा केट्स की सर्जरी की सुविधा भी






बीकानेर. मुक्ता प्रसाद सेक्टर नं. 7 में स्थित पेट्स वर्ल्ड क्लिनिक में अब डॉग्स तथा केट्स की सभी प्रकार की सर्जरी की जायेगी। बीते दिन यहां डॉग की नसबंदी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। पेट्स वर्ल्ड के संचालक डॉ. क्षितिज ने बताया कि यहां डॉग्स व केट्स के उपचार ऑपरेशन, पेट फूड के साथ.साथ हॉस्टल व ग्रुरूमिंग सुविधा भी उपलब्ध है।


