अब आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर मे आरजीएच एस की सुविधा शुरु

अब आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर मे आरजीएच एस की सुविधा शुरु

बीकानेर। बीकानेर सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर पर राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) योजना के अन्तर्गत राजकीय कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के लिए उपचार, दवाईयों की निःशुल्क सुविधा वाला एकमात्र कार्डियक सेंटर। इस सेंटर पर हृदय रोग से संबन्धित सभी बीमारियों का राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) योजना के अन्तर्गत राजकीय कर्मचारियों तथा पेंशनर्स के लिए निःशुल्क उपचार की सेवायें 12 मई 2022 से आरम्भ कि गई है। साथ ही मेडिकल स्टोर पर इन लाभार्थियों को कैशलेस दवाईयाँ भी मिलेगी। संभाग में इस सेन्टर पर मेट्रो शहरो वाली सभी एंजियोग्राफी हार्ट अटैक के गोल्डन हावर्स ( पहले दो घंटे) में एंजियोप्लास्टी (प्राइमरी ) की सुविधा उपलब्ध है जो इमरजेन्सी हार्ट अटैक मेनेजमेन्ट का जरूरी हिस्सा है। अतः यह संभाग के सभी हृदय रोगियों के लिये खुशी की खबर है। सेन्टर के निदेशक ने बताया कि हार्ट अटैक की स्थिति में सही समय पर सही ईलाज जरूरी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |