
अब मोहता चौक, बडा बाजार इलाके से हटेगा अतिक्रमण, संभागीय आयुक्त ने दिये निर्देश





बीकानेर। शहर में मुख्य मार्गों पर हो रखे अतिक्रमणों को हटाने के क्रम में नगर निगम चार और मार्गों पर अतिक्रमणों को चिह्नित करेगा व हटाने की कार्रवाई करेगा। इसके लिए के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने निगम आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं। ये सभी मार्ग नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले हैं। लंबे समय से इन मार्गों पर अतिक्रमण होने से न केवल सड़क मार्ग संकरा बना हुआ है, बल्कि आमजन परेशान हो रहे हैं।
आयुक्त को लिखे गए पत्र में मोहता चौक से वाया सब्जी मण्डी वाया बड़ा बाजार मार्ग, कोटगेट-सिटी कोतवाली-भुजिया बाजार मार्ग, गंगाशहर से लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग और शीतला गेट से लक्ष्मीनाथ मंदिर मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों पर स्थायी और अस्थायी दर्जनों अतिक्रमण हैं। चौकियां, सीढ़ियां, रेलिंग, रैम्प, ठेले गाड़े, दुकानों का सामान आदि के रूप में अतिक्रमण हुए हैं। इन अतिक्रमणों के चलते रोज दिन में कई बार जाम लगता है। लोग परेशान होते रहते हैं।


