
अब शहर के नशेडियों की नहीं है खेर, तेजस्वनी के तेज से नहीं बच सकते नशेडी






अब शहर के नशेडियों की नहीं है खेर, तेजस्वनी के तेज से नहीं बच सकते नशेडी
खुलासा ने पहले ही बताया शहर में बाइकों पर होता नशे का कारोबार
बीकानेर। बीकानेर में नशे का कारोबार चरम पर है शहर के कई ऐसे इलाके है जहां शाम होते ही नशेडियों का बाजार लग जाता है जहां सबको नशे की पुडी मिलती है और ये सब काम होता है बाइक व स्कूटी के जरिये खुलास ने पहले ही पुलिस को इस बारे में बताया कि शाम होते ही शहर के भुट्टा बास, भुट्टा चौराह, सेटेलाइट अस्पताल के पास, जस्ससूर गेट, नत्थुसर गेट, नाथ जी का धोरा, हरलोई हनुमान के आगे सहित कई ऐसे इलाके है जहां पर अफीम, चरस, गांजा, एमडी तक आराम से मिलता है। पुलिस को लगातार इसको लेकर शिकायत मिल रही थी। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने इस पर संज्ञान लेते हुए सदर थाना अधिकारी कुलदीप चारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम पिछले तीन
दिन से भुट्टों का बास में निगरानी रख रही थी। गत तीन दिन में यहां नशा खरीदने आने वालों से 22 बाइक और एक कार को एमवी
एक्ट के तहत जब्त किया गया। 16 युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए और नशा करने वाले अधिकतर 20 से
35 साल की उम्र के युवक हैं।
एसपी के इन्फॉर्मर्स की अहम भूमिका
पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में अपने पर्सनल इन्फॉर्मर तैयार किए हैं, जो नशे की सूचना देते हैं। इसी सूचना के आधार पर भुट्टों का
बास में कार्रवाई हुई।
ऐसे मिला क्लू
सदर पुलिस ने दो दिन पहले कुचीलपुरा के सामने से गिरीश कुमार को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा। उससे एक किलो 620 ग्राम
डोडा-पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस दो दिन से भुट्टों का बास क्षेत्र में निगरानी रख रही थी।
अब खरीद करने वालों पर भी कार्रवाई
नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती रहती है, लेकिन अब पुलिस नशा सामग्री खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई
करेगी।
तेजस्वनी गौतम, पुलिस अधीक्षक


