अब नेहरू पार्क के फिरेंगे दिन,युवाओं व महिलाओं ने लगाए पौधे

अब नेहरू पार्क के फिरेंगे दिन,युवाओं व महिलाओं ने लगाए पौधे

खुलासा,न्यूज डूंगरगढ़। कस्बे के कालूबास में स्थित नेहरू पार्क में कालूबास युवा वर्ग द्वारा वृक्षारोपण करके पार्क के सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया। जिसके तहत पौधरोपण किया गया। पौधरोपण की शुरुआत चेयरमैन प्रतिनिधि नारायण मोट ने की। इसके बाद डूंगरमल मोहता, शिव सोमाणी, शिवजी आसोपा, मुरलीधर सोनी, शिवरतन सोनी, पृथ्वीराज झंवर, संतोष सोनी, शंकर सोनी, सत्यनारायण मोहता, राजकुमार सोनी,घनश्याम आसोपा,नारायण राठी,महेश सोनी एवं कालूबास की युवा टीम मौजूद रही। माहेश्वरी महिला मंडल ने भी पौधरोपण कर अपनी भागीदारी निभाई। राजेश शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण पार्क में अशोक,अर्जुन,बकनेर,बिल्वपत्र,करंज,नागचंपा के पौध लगाए गए है। साथ ही सम्पूर्ण पार्क में दूब भी लगाई जाएगी। चेयरमैन प्रतिनिधि ने पार्क में एक छोटा ट्यूबवेल बनाने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही मरम्मत का कार्य भी जल्द ही करवाने का आश्वासन दिया। इस समस्त वृक्षारोपण का कार्य लक्ष्मी नर्सरी द्वारा किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |