Gold Silver

अब बैंककर्मियों की बढऩे लगी चिंता,प्रशासन से लगाई गुहार

बीकानेर। कोरोना संक्रमण से देशभर में बचाव की लगातार अपील प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व स्थानीय प्रशासन की ओर से की जा रही है। यही नहीं ऐतिहात के तौर पर स्कूलों में छुट्टियां,कॉचिंग,सिनेमाघरों को बंद करने के साथ साथ धार्मिक स्थलों के पट बंद करने,धारा 144 लगाकर भीड़ एकत्रित न होने देने जैसी व्यवस्थाएं की गई है। इसके अलावा ट्रेनों व बसों के संचालनों को भी कम या बंद करने के उपाय किये गये है। वहीं दूसरी ओर आमजन से जुड़े अहम बैंक सेवा के कार्मिकों की चिंता इसको लेकर अब बढऩे लगी है। जानकारी मिली है कि छुट्टियों में अपने घर बैठने की बजाय खाताधारक अपने खातों पर रह हुई कमियों को दूर करवाने के लिये बैंकों में जुट रहे है। एसबीआईएसए के सचिव मनोज सैनी ने बताया कि आमतौर पर लेनदेन को लेकर खाताधारक बैंक आते है। परन्तु इसके अलावा इन दिनों बैंक में खातों को अपडेट करवाएं जैसे कार्य करने ग्राहक ज्यादा पहुंच रहे है। जिसमें खातों में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने,पासबुक में एंट्री करवाने,एटीएम संबंधित कार्य करवाने जैसे कार्य निपटाने के लिये बैंकों में भीड़ जुट रही है। जब बैंककर्मी उन्हें घरों मेें रहने की हिदायत की सलाह देते है तो उनका जबाब मिल रहा है कि हमारे छुट्टियां है,हम अपने बकाया काम तो निपटा लें। फिर अपने कार्यों में जुट जाएंगे तो ये बैंक वाला काम अधूरा रह जाएगा। सैनी ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस प्रकार के आदेश पारित किए जावें जिसमें नकद,लेनदेन,चैक,आरटीजीएस, एनईएफटी जैसी आवश्यक सेवाओं तक शाखाओं का कार्य सीमित करवावें। अनावश्यक काम पर पाबंदी लगाने के प्रयास होने चाहिए। सैनी ने बताया कि बैंक ने कर्मचारियों को अपने स्तर पर सुविधाएं दे रखी है। फिर भी खाताधारकों को रोक पाना संभव नहीं है। बताया जा रहा है कि एक शाखा में दिनभर में सैकड़ों लोग पहुंच रहे है। पिछले दो दिनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शनिवार को बैंक ने खाताधारकों के अनावश्यक रोक पर पाबंदी कोशिश की। किन्तु कुछ जगहों पर खाताधारक भी उलझते नजर आएं।

Join Whatsapp 26