Gold Silver

अब बोर्ड कर रहा है अंकतालिकाओं की ‘होम डिलीवरी’

खुलासा न्यूज,बीकानेर। यदि आपने 1975 के बाद अजमेर बोर्ड से 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण की है और आपके दस्तावेज खो गए हों तो घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब इस ऑनलाइन युग में बढ़ती संचार सुविधाओं का फायदा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से प्रदेश के करोड़ों विद्यार्थियों और अभिभावकों को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि अब प्रतिलिपि दस्तावेजों के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड या विद्यार्थी सेवा केंद्र कार्यालयों में जाने की जरूरत नहीं है। अजमेर बोर्ड विद्यार्थियों को घर बैठे-बैठे उनके दस्तावेजों की दो-तीन दिन में डिलीवरी दे रहा है। खास बात यह है कि यह दस्तावेज ऑनलाइन तैयार कर स्पीड पोस्ट के जरिए भिजवाए जा रहे हैं। पहले दस्तावेज लेने, संशोधन कराने या फिर अन्य कार्य के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को बोर्ड कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। जिससे अनावश्यक समय व पैसा खर्च होता था।
24 गुणा 7 घंटे उपलब्ध है सुविधा
अंकतालिका या अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर 24 घंटे लिंक उपलब्ध है। दस्तावेजों का शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग से जमा किया जाता है। आवेदक को बोर्ड वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड या अन्य कोई भी पहचान पत्र अपलोड करना होता है जिससे वास्तविक विद्यार्थी ही अपना बोर्ड दस्तावेज प्राप्त कर सके।
-दस्तावेजों की ऑनलाइन ट्रेकिंग
बोर्ड वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होते ही आवेदन के मोबाइल पर संदेश के साथ-साथ दस्तावेज तैयार होने और स्पीड पोस्ट से रवाना करने का संदेश भी मिलता है। विद्यार्थी दिए गए स्पीड पोस्ट के क्रमांक से अपने दस्तावेज की ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। वर्तमान में बोर्ड द्वारा कार्यालय समय में दोपहर 2 बजे तक आने वाले आवेदनों का निस्तारण उसी दिन कर दिया जाता है।
दस्तावेज का नाम शुल्क राशि
अंकतालिका 300 रुपए
प्रवजन प्रमाण पत्र 300 रुपए

Join Whatsapp 26