अब बैंककर्मियों को सरकार के इस निर्णय का आया गुस्सा,हड़ताल की तैयारी

अब बैंककर्मियों को सरकार के इस निर्णय का आया गुस्सा,हड़ताल की तैयारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्र सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण की घोषणा के विरूद्ध बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों के 9 संगठनों की समन्वय समिति यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा 15 व 16 मार्च 2021 को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है।बीकानेर की सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने स्थानीय कार्यक्रम बनाने हेतु एक मीटिंग का आयोजन किया। इसके अनुसार 26 फरवरी प्रात: 11:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के समक्षÓÓधरनाÓÓ आयोजित करने का तथा दोपहर 2:00 बजे एसबीआई की पब्लिक पार्क शाखा के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता अधिकारी संगठन के प्रतिनिधि एम.एम.एल. पुरोहित ने की। यू.एफ.बी.यू. संयोजक वाई.के. शर्मा योगी ने बताया कि जिन बैंको का निजीकरण करने का सरकार का इरादा है, वे सभी बैंक लाभप्रदता की स्थिति में हैं। आम जनता की जमाओं का पैसा मुनाफा कमाकर सरकार उन्हें कॉरपोरेट्स के निजी हाथों में सौंपना चाहती है। जिसका बैंककर्मी निरन्तर विरोध करेंगे।
एन.सी.बी.ई. के नेता मुकेश शर्मा ने बैंककर्मीयों को अधिक से अधिक मात्रा में आन्दोलन के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का आवाहन किया। बैठक को सीताराम कच्छावा, रामदेव राठौड़, इन्द्रजीत धवल, मृत्युंजय, रमन ठाकुर, गोपाल आत्रेय, जयशंकर खत्री, अक्षय व्यास, जे.पी. वर्मा, सुभाष दैय्या व अशोक सोलंकी ने भी संबोधित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |