अब शिक्षक करेंगे पुस्तक समीक्षा,श्रेष्ठ शिक्षक होंगे पुरस्कृत

अब शिक्षक करेंगे पुस्तक समीक्षा,श्रेष्ठ शिक्षक होंगे पुरस्कृत

बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को बंद करने के बाद जहां शिक्षकों व कार्मिकों के लिये शिक्षा निदेशक ने एक नवाचार करते हुए पुस्तक समीक्षा करने को कहा है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने अवकाश अवधि के दौरान शिक्षकों को अपनी रूचि की एक पुस्तक का अध्ययन कर उसकी समीक्षा करने को भी कहा है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से इस पुस्तक समीक्षा को निदेशालय के शिविरा प्रकाशन अनुभाग को भिजवाने के दिशा निर्देश दिए है। प्रत्येक शिक्षक से प्राप्त एक पुस्तक समीक्षा के संकलन में से चयनित समीक्षा का प्रकाशन विभागीय पत्रिका शिविरा में समीक्षा उपरान्त किया जा सकेगा।
तीन शिक्षक होंगे पुरस्कृत
शिक्षकों से प्राप्त इन समीक्षाओं में से प्रत्येक जिले की तीन सर्वश्रेष्ठ पुस्तक समीक्षा करने वाले तीन शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके लिये विद्यालय के पुस्तकालय का अथवा किसी अन्य स्त्रोत से समीक्षा के लिये पुस्तक चयन करने की छूट भी शिक्षकों को दी गई है।
अवकाश अवधि में ये करने होंगे काम
शिक्षा निदेशक ने दिए आदेश में &1 मार्च तक हुए अवकाश के दौरान 28 प्रकार के कार्य को निस्तारित करने की हिदायत दी गई है। इनमें स्कूल में लगाएं गये वृक्षों की देखभाल,कीचन गार्डन/पौद्यारोपण,विद्यालय में भंडार स्टॉक रजिस्टर का आवश्यक रूप से भौतिक सत्यापन,स्टाफ सेवा पुस्तिका का पूर्ण संधारण,सेवा प्रमाणीकरण,अवकाश अन्य प्रकरणों की जांच,पोषाहार स्टाक रजिस्टर व कैश बुक की जांच,शाला दर्पण के प्रपत्र 10 में कार्मिकों की प्रविष्टियों/छायाचित्र का मिलान,सभी प्रकार के पोर्टल पर प्रविष्टियों की एंट्री सहित अनेक प्रकार के कार्य शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |