अब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में - Khulasa Online अब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में - Khulasa Online

अब स्वाइन फ्लू ने बजाई घंटी, देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में

बीकानेर कोरोना से अभी पूरी तरह जंग जीती नहीं कि स्वाइन फ्लू डराने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट अलर्ट कर रही है। इसके मुताबिक इन्फ्लुएंजा ए एच१एन१ के देश में सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और राजस्थान में सामने आए हैं। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य में इस साल अब तक डेंगू-मलेरिया से ज्यादा मौतें स्वाइन फ्लू से हुई है। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में औसतन हर महीने एक रोगी दम तोड़ रहा है। इस साल ८ अगस्त तक प्रदेश में स्वाइन फ्लू के १३० मरीज सामने आ चुके, जिनमें से सात रोगियों की मौत हो चुकी है। इधर, बारिश के साथ डेंगू के मामले भी बढऩे लगे हैं। मलेरिया काबू में है।

राजस्थान के हाल

बीमारी – केस – मौत

स्वाइन फ्लू – १३० – ७

डेंगू – १०१७ – ३मलेरिया – १३८ – ०

चिकनगुनिया – १०२ – ०

(१ जनवरी से ५ अगस्त २०२२ तक)

—-इस साल जयपुर मलेरिया मुक्त!

इस साल ५ अगस्त तक राजधानी जयपुर में मलेरिया का एक भी रोगी रिपोर्ट नहीं हुआ है। पिछले वर्ष जयपुर में मलेरिया के महज ११ मामले सामने आए थे। वर्ष २०२१ में राजधानी में डेंगू के २७७१ और चिकनगुनिया के ४०८ मरीज आए थे।

जयपुर में सर्वाधिक, जोधपुर संभाग में एक भी केस नहींइस साल अब तक स्वाइन फ्लू के सबसे ज्यादा ९० रोगी जयपुर में सामने आए हैं। इनमें से ४ ने दम तोड़ दिया। जबकि जोधपुर समेत पूरे संभाग में एच१एन१ का एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। टोंक, सवाईमाधोपुर और सीकर में १-१ रोगी की मौत हुई है।

—-जानिए प्रदेश में स्वाइन फ्लू की संभागवार स्थिति

संभाग – केसजयपुर – १०६

जोधपुर – ०बीकानेर – ५

अजमेर – ९उदयपुर – २

कोटा – १भरतपुर – ७

बीकानेर की स्थिति

५ अगस्त २०२२ तक

डेंगू – १२

मलेरिया – १

स्वाइन फ्लू – २

चिकनगुनिया – ०

वर्ष २०२१

डेंगू – ६२२

मलेरिया – ५

चिकनगुनिया – ०-

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26