
अब झूठे मामले दर्ज करवाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, डीजीपी ने बीकानेर आईजी को दिए निर्देश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस में झूठे मामले दर्ज करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश डीजीपी ने दिए है। आज रेंज आईजी की समीक्षा बैठक में डीजपी ने बीकानेर आईजी सहित सभी आईजी को झूठे प्रकरण दर्ज करवाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इन दिनों एससी-एसटी एक्ट में झूठे मामलों का चलन है। दुश्कर्म के झूठे केस में काफी संख्या में मुकदमें दर्ज करवाए जा रहे है। पुलिस की जांच में 40-50 फीसदी एसे मामले झूठे पाए गए हैं।


