अब जिला अस्पताल में भी मिलेगी चर्म, श्वसन एवं मानसिक रोग की ओपीडी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य खुद देखेंगे मरीज - Khulasa Online

अब जिला अस्पताल में भी मिलेगी चर्म, श्वसन एवं मानसिक रोग की ओपीडी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य खुद देखेंगे मरीज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी में लिए गए निर्णय अनुसार सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय (सैटेलाइट अस्पातल) में प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है। डॉ. सोनी ने बताया कि सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को चर्म रोग एवं मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर्स जिला अस्पताल में ओपीडी समय के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान करेगें। प्रत्येक मंगलवार को प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी स्वयं जिला अस्पताल में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक दो घंटें मरीजो को ओपीडी सेवाएं प्रदान करेंगें। डॉ. सोनी ने कहा कि वरिष्ठ सर्जन डॉ. भूपेन्द्र शर्मा द्वारा आवश्यक होने पर जिला अस्पातल में सर्जरी की सेवाएं प्रदान करेगें। प्राचार्य के इस निर्णय से शहरी क्षेत्र के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जिला अस्पातल में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की बात कही जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जून के प्रथम सप्ताह से जिला अस्पताल में चर्म रोग, श्वसन रोग तथा सर्जरी से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय प्राचार्य सोनी द्वारा लिया गया है। डॉ. सोनी ने कहा कि जिला अस्पताल में आवश्यक होने पर ओर अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। डॉक्टर गुंजन सोनी ने बताया की जिला अस्पताल में 200 केवी जा जनरेटर, नई एक्सरे मशीन लगाया जाना प्रक्रियाधीन है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26