
अब बैंक में नहीं बदल सकेंगे 2000 के नोट, सिर्फ यहां बदले जा सकेंगे



खुलासा न्यूज नेटवर्क। 2000 रुपए के नोट को बैंक में जमा करने या इसे दूसरे नोट से बदलने का आखिरी मौका आज यानी 7 अक्टूबर को निकल चुका है। अब यानी कल, 8 अक्टूबर से ये नोट सिर्फ RBI ऑफिस में बदले जा सकेंगे। शुक्रवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अभी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के 2000 के नोट चलन में हैं, जिनका आना अभी बाकी है। वहीं 96% से ज्यादा 2000 रुपए के नोट बैंक में वापस आ गए हैं, जिनकी वैल्यू ₹3.43 लाख करोड़ है। इसमें से 87% नोट को बैंक में जमा किया गया है। बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है। इससे पहले नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन RBI ने इस डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 कर दिया था।
7 अक्टूबर के बाद RBI ऑफिस में बदल सकेंगे नोट
7 अक्टूबर के बाद भी 2 हजार रुपए के बैंक नोट वैध बने रहेंगे। बैंक में नोट जमा करने की डेडलाइन खत्म होने के बाद 2000 रुपए के नोट RBI के 19 इश्यू ऑफिस में नोट बदले या जमा किए जा सकेंगे। एक बार में 20 हजार रुपए तक के 2000 के नोट बदले जा सकेंगे। वहीं अगर इन्हें अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करवाना है तो ₹2000 के कितने भी नोट इश्यू ऑफिस के जरिए जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा लोग दो हजार के नोट डाक विभाग से भी RBI के 19 इश्यू दफ्तरों को भेज सकते हैं। ये नोट का मूल्य संबंधित व्यक्ति के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

