
अब इस दिन होगा आरएएस मेन एग्जाम, 19 हजार 348 अभ्यर्थी देंगे यह एग्जाम






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS की मुख्य परीक्षा की मंगलवार को तारीख बढ़ा दी है। अब मेन्स परीक्षा दो दिन 20 और 21 जुलाई को होगी। परीक्षा की तारीख बढ़ाने के लिए कैंडिडेट्स ने जयपुर में प्रदर्शन भी किया था। बता दे कि- पिछले करीब 20 साल की परीक्षा में इस बार कैंडिडेट्स को मेन्स की तैयारी के लिए इतना लंबा समय मिला हैं।
19 हजार 348 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
आरएएस परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होनी थी। राज्य सरकार ने गुरुवार (18 जनवरी) को कैबिनेट मीटिंग में तय किया कि आरएएस- 2023 की मुख्य परीक्षा की प्रस्तावित तिथि को आगे बढ़ाने के लिए आरपीएससी को पत्र भेजा जाएगा। शुक्रवार को उर्स का अवकाश था। इसके बाद शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को आधे दिन का अवकाश रहा। लिहाजा आज परीक्षा तिथि को लेकर फैसला किया गया। आरएएस मुख्य परीक्षा देने वाले करीब 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आयोग के निर्णय का इंतजार था।
बोर्ड परीक्षा को देखते हुए जुलाई में परीक्षा करवाना किया तय
मार्च और अप्रैल में सीबीएसई की परीक्षा हो रही हैं। मार्च से लेकर मध्य जुलाई तक आयोग ने अपनी अन्य परीक्षाओं की तिथियां तय कर रखी हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू होंगी। 12वीं का आखिरी पेपर 4 अप्रैल को होगा। इस अवधि में आरपीएससी को परीक्षा केंद्र मिलना मुश्किल हैं इसलिए परीक्षा को जुलाई में तय किया है।


