अब रेलवे स्‍टेशनों के सभी स्‍टालों पर उपलब्‍ध होगा जनता खाना, 20 रुपये ही भर जाएगा पेट

अब रेलवे स्‍टेशनों के सभी स्‍टालों पर उपलब्‍ध होगा जनता खाना, 20 रुपये ही भर जाएगा पेट

मुरादाबाद, । ट्रेन में सफर करने वाले गरीब यात्रियों के लिए जनता खाना की व्यवस्था को रेलवे विस्तार देेेने जा रहा है। स्टेशन के सभी स्टाल पर डिब्बा बंद जनता खाना उपलब्ध होगा। बीस रुपये में आठ पूड़ी व सब्जी मिलेगी।
जनता खाना रेलवे की पुरानी योजना है। जिसका मकसद जनरल बोगी व स्लीपर में सफर करने वाले यात्रियों को सस्ता खाना उपलब्ध कराया जाना है। वर्तमान में जनता खाना रेलवे स्टेशन के वैसे स्टाल जहां पका हुआ खाना तैयार किया जाता है, वहीं उपलब्ध होता है। डिब्बा बंद खाना बेचने वाले स्टाल पर जनता खाना नहीं मिलता है। रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म पर खाना तैयार करने पर पाबंदी लगा रखी है। जिसके कारण अधिकांश खान-पान के स्टाल पर डिब्बा बंद खाने के के रूप में बिस्कूट, चिप्स जैसे रेडीमेड उत्‍पााद ही मिलते हैं। तैयार खाने वाले स्टाल की संख्या कम हो गई है। कई ऐसे प्लेटफार्म भी है, जहां तैयार खाना बेचने के लिए कोई स्टाल नहीं हैं।
कोरोना का असर कम होने के बाद अधिकांश लम्बी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। साथ धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। गांव के श्रमिक काम की तलाश में शहर ओर जाना शुरू कर दिया है। इसलिए रेलवे प्रशासन कम खर्च में खाना उपलब्ध कराने के लिए जनता खाना का विस्तार करने जा रहा है। रेल प्रशासन द्वारा खान-पान बेचने वाले सभी स्टाल पर जनता खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जनता खाना गत्ता के डिब्बा में बंद होगा, जिसमें आठ पूड़ी व सब्‍जी मिलेगी। सभी स्टाल पर जनता खाना उपलब्ध होने पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्री आसानी से खरीद पाएंगे। जिस ट्रेन में पेंट्रीकार उपलब्ध होगा, उस ट्रेन में यात्री पेंट्रीकार से जनता खाना खरीद कर खा सकते हैं। यात्री जनता खाने के अलावा इच्छा के अनुसार अन्य खाना भी खरीद सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |