अभी पॉजिटिव मरीज आए इन इलाको से

अभी पॉजिटिव मरीज आए इन इलाको से

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना का विस्फोट रुकने का नाम ही नही ले रहा है आये दिन 100 के पास कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। सोमवार को जहां 89 मरीज सामने आए तो वहीं मंगलवार को पहली रिपोर्ट में 101 मरीज सामने आए है। डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया अभी आए कोरोना मरीज इन इलाको से आए 187 एमएच, रामपुरा से 2, बेणीसर बारी, लाली बाई बगेची से 2, भट्टडों का चौक, पुष्करणा स्कूल, बिन्नाणी चौक, साले की होली, झंवरों का चौक 2, जस्सूसर गेट से 3, धोबीतलाई, सर्वोदय बस्ती से 3, सार्दुल कॉलोनी से 3, जेल वेल से 2, गांधी कॉलोनी, रानी बाजार से 2 , समता नगर, सेट्रल लेब, के.के कॉलोनी, रावतसर, गजनेर रोड़, सींथल, कुम्भारों का मौहल्लासे 2 , उस्ता बारी, जोशीवाड़ा, सेटेलाईट के सामने, नई मस्जिद के पास, सुथारों की गुवाड़, कैलाश पुरी, बंगलानगर, कुचीलपुरा, मघाराम मस्त्री की गली, पंडित धर्मकांटा, रंगा कॉलोनी, नत्थुसर गेटसे 2, स्वामी मौहल्ला, साले की होली, मुक्ता प्रसाद, पाबूबारी के बाहर से 2, गेरसरियों का मौहल्ला से 2, नया कुंआ, बिन्नाणी चौक से 2, एसबीआई बैंक के सामने, रोशनी घर चौराह, बीदासर बारी के बारी, मैन बाजार गंगाशहर से 2, गांधी चौक, नोखा रोड़ से 2 , विनायक नगर, बंगलानगर 2 , मालियों का मौहल्ला से 2, गोपेश्वर बस्ती, नई लाईन गंगाशहर, करनी मौहल्ला गंगाशहर, एमडीवी से 13, सार्दुल गंज, ब्रह्मपुरी चौक, श्रीडूंगरगढ़ कालू बास, आडसर बास, मोमासर, मरुनायक चौक, नत्थुसर बास से आए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |