अब पॉजिटिव को कोविड सेन्टर में रहना अनिवार्य नहीं,लेकिन करनी होगी यह व्यवस्था

अब पॉजिटिव को कोविड सेन्टर में रहना अनिवार्य नहीं,लेकिन करनी होगी यह व्यवस्था

बीकानेर। अगर किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और वह कोविड सेन्टर जाना नहीं चाहता। तो ऐसा रोगी अब अपने घरों में ही रह सकते है। बशर्त सरकार की ओर जारी नई गाइड लाईन के अनुसार क्वारेन्टाइन व्यवस्था होनी आवश्यक होगी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी गाइडलाईन तय किया है कि इसके लिए जरूरी है कि क्वॉरन्टाइन के लिए घर में अलग से कमरा,टॉयलेट-बाथरूम आदि हो। यह अटैच कमरा भी हो सकता है अथवा अलग हिस्सा भी हो सकता है। इसके साथ ही होम क्वॉरन्टाइन रहने वाले मरीज के परिजनों में से किसी एक को केयर टेकर के रूप में अधिकृत होना पड़ेगा। जिसके लिए चिकित्सा विभाग के पास कागजात का एक जत्था है जिस पर हस्ताक्षर कर जिम्मेदारी लेनी होगी। मरीज को होम क्वॉरन्टाइन की अनुमति चिकित्सा विभाग द्वारा निरीक्षण के बाद ही दी जाएगी। ऐसा न होने के हालात में कोरोना पॉजिटिव को क्वारेन्टाइन सेन्टरों पर ही रखा जाएगा। गौरतबल रहे कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते विभाग ने इस प्रकार की एडवाजरी जारी की है।

वर्जन
जी हां अगर कोरोना पॉजिटिव के पास क्वारेन्टाइन के तहत अपनाई जानी वाली सारी व्यवस्थाएं होगी। तभी घर पर रहने की अनुमति विभाग ओर से दी जाएगी। साथ ही विभागीय सत्यापन और घर की व्यवस्था का निरीक्षण के बाद सन्तुष्टि होने पर ऐसा संभव हो सकेगा।
डॉ बीएल मीणा, सीएमएचओ

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |