अब बिना लक्षण वाले मरीज नहीं जाएंगे कोविड सेन्टर,जाने क्या है वजह

अब बिना लक्षण वाले मरीज नहीं जाएंगे कोविड सेन्टर,जाने क्या है वजह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में लगातार सैकड़ों की संख्या आ रहे कोरोना पॉजिटिव केस के चलते अब कोविड सेन्टरों पर मरीज रखने के नियमों में बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब बिना लक्षण वाले मरीजों को अब क्वॉरन्टाइन सेंटर नहीं ले जाया जाएगा। मरीजों को सीधे 10 दिन के होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। वहीं कोविड जांच उन्हीं मरीजों की जावेंगी,जिनमें कोविड के लक्षण पाएं जायेंगे। तथा मेडिकल ओपीडी द्वारा जांच कराने की सलाह दी जाएगी। बता दें कि पॉजिटिव पाए जाने वाले अधिकतर लोगों में सर्दी-खांसी, बुखार व श्वास की तकलीफ़ होने जैसे लक्षण होते ही नहीं, ऐसे में इन मरीजों को 10 दिन होम आइसोलेशन में रखने का निर्णय हुआ है। वहीं इन लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को गंभीरता के आधार पर सुपर स्पेशलिटी अथवा क्वॉरन्टाइन सेंटरों में भेजा जाएगा। इन मरीजों के नेगेटिव आने की स्थिति में सात दिवसीय क्वॉरन्टाइन के बाद 10 दिन के होम आइसोलेशन में रखा जाएगा। सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि नियमों का उल्लघंन करने वाले मरीजों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य होगी। मीणा ने कहा है कि आम नागरिक कोरोना की गंभीरता को समझे। ख़ासतौर पर पॉजिटिव आ चुके‌ लोग व लक्षण वाले लोग आइसोलेशन में रहें, तो जल्द ही कोरोना की जंग जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि क्वारेन्टाइन वाले मरीज व उसके परिजन अगर बाहर घूमते नजर आएं तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |