
अब पीबीएम में मरीज व उनके परिजन गर्मी से नहीं होगें परेशान, ये संस्था दे रही कूलर







अब पीबीएम में मरीज व उनके परिजन गर्मी से नहीं होगें परेशान, ये संस्था दे रही कूलर
बीकानेर। नर सेवा नारायण सेवा के तहत बाल चंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट व मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी ने मानवता की मिशाल पेश की है। व्यवस्थापक वेद व्यास ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पीबीएम अस्पताल में कोई मरीजों या उसका परिजन परेशान नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए कूलर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था शुरू की है। जिसमें पीबीएम अस्पताल में भर्ती किसी पेशेंट या परिजन को गर्मी में कूलर की आवश्यकता है तो वो पीबीएम आपातकाल कैजुअल्टी के ठीक सामने आनंद विश्राम स्थल पहुंचकर कूलर प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए संबंधित को आईडी कार्ड व तय शुल्क जमा करवाना होगा। खास बात यह है कि कूलर को वापस जमा करवाते समय आईडी कार्ड व जमा करवाया गया शुल्क पुन: मिल जाएगा।

