अब बीकानेर में इस संस्था के द्वारा 25 रुपये किलों मिलेगा प्याज

अब बीकानेर में इस संस्था के द्वारा 25 रुपये किलों मिलेगा प्याज

बीकानेर। टैक्सी को प्रमुख समाजसेवी जुगल राठी ,मगन लाल चांडक एवम् ममता राठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।अधिकृत फ़र्म प्रतिनिधि किशन लोहिया ने बताया की बीकानेर के विभिन्न मोहल्लों में टैक्सी के माध्यम से सस्ती दर पर प्याज़ वितरित किए जाएँगे ।संचालक अनिल चांडक ने बताया कि नेफ़ेड राजस्थान के अंतर्गत पहले से चना दाल 60/- प्रति किलो की दर पर दी जा रही है। शिव दयाल बोहरा,रामा जोशी,कपिल लड्ढ़ा,गोविंद खण्डेलवाल,मीना माजिसा सहित उपस्थित आमजन ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए महंगाई पर लगाम लगने की बात कही ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |