Gold Silver

बीकानेर: सरकार ने मांगी रिपोर्ट, अब इन दो कार्मिकों को नोटिस

बीकानेर. पेपर लीक प्रकरण के आरोपी बर्खास्त उप प्राचार्य अनिल कुमार मीणा उर्फ शेरसिंह मीणा को पदोन्नति देकर पदस्थापन आदेश जारी करने के मामले में सरकार ने शिक्षा विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में विभाग के दो कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। गौरतलब है कि शिक्षा निदेशक को एपीओ करने के साथ निदेशालय की प्रारंभिक रिपोर्ट पर विभागीय जांच की अनुभाग अधिकारी प्रीति जालोपिया, संस्थापन अनुभाग अधिकारी संदीप जैन तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक हरीश परमार को निलंबित किया जा चुका है। पदोन्नति के आदेश में हस्ताक्षर होने के कारण प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षीय लापरवाही पर स्कूल शिक्षा के संयुक्त शासन सचिव प्रवीण कुमार लेखरा ने निदेशालय में कार्यरत संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र जोशी एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज (सिरोही) के आहरण वितरण अधिकारी सुरेश कुमार पुरोहित को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं। दोनों ही कार्मिकों को तीन दिन में नोटिस का जबाव देने को कहा गया है।

Join Whatsapp 26